दौसा / तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला और घसीटता ले गया, दोनों की मौके पर मौत

दौसा. जिले के महवा थाना इलाके में गुरूवार को भरतपुर रोड बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया। टक्कर के बाद बेकाबू ट्रक बाइक सहित दोनों युवकों को को घसीटते हुए ले गया। इससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हो गया। 


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रक के टायरों के बीच फंसे दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस की मदद से महवा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। हादसे में दोनों युवकों की मौत का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई।


थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार दोपहर भरतपुर रोड बाईपास पर एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महवा क्षेत्र के सोंदुकी भोपर निवासी अजीत मीणा (20) पुत्र ओम प्रकाश और सुनील मीणा (22) अनूप सिंह उम्र 22 साल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।


सड़क हादसे में एक ही गांव के दो जनों की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक छा गया। जहां बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। इस बीच शवों को देखकर परिजन बिलख पड़े। उन्हें वहां मौजूद लोगों ने ढांढस बंधाया। हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई। पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया।